Free software install karne ki top 10 websites-Computer, laptop के लिए free software Install करने की बहुत सारी websites है लेकिन free software Install websites danger हो सकती है।
एक bad websites पर जाकर Install button पर click कर आप अपने PC में Virus और Malware file Install कर सकते है। इसलिए हमेशा safe free software sites से ही file Install करे।
यहाँ हम free software Install करने की 10 best websites के बारे में बता रहा हु Free Software Download Karne Ki Top 10 Websites.
अक्सर हम confuse हो जाते है की अपने PC के लिए safe method से software Install कैसे और कहा से करे ? Internet पर software Install करने की बहुत सारी sites है लेकिन वो सभी safe और secure नहीं होती है।
इनको भी पढें-
आज मैं आपको 10 websites के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने window computer, desktop, laptop के लिए free में software Install कर सकते है।
Computer Ke liye free software Install karne ki 10 best websites
Internet पर कोई भी sites 100% secure नहीं होती , लेकिन यहाँ बताये गए sites clean और safe है। फिर भी आप carefully software Install करे।
1. FileHippo
FileHippo
FileHippo free software Install करने के लिए सबसे best site है। इसपर लगभग सभी freewere open-source software मौजूद है। इसका interface बहुत ही clean और simple है।Homepage से आप आसानी से software catogery का पता लगा सकते है।और आसानी से अपना favorite software find कर Install कर सकते है।
जब आप इसपर किसी software को Install करने के लिए choose करते है तो ये आपको उस software के privious और outdated version भी show करता है ताकि आप अपने पसंद का version downlaod कर सके। ये site Window और Mac plateform के लिए free software provide कराती है। इस website पर 20,000 से ज्यादा free software available है जहाँ आप one click में Installकर सकते है।
2. Softonic
Softonic 1997 में launch किया गया था और ये सायद सबसे oldest software Install websites में से एक है। उसके अलावा ये free software sites में सबसे ज्यादा popular भी है। इसमें एक clean और simple nevigation theme है जो आसानी से आपके पसंद के softwere देता है।
इस site से आप Window,Android Phone,IOS etc. के लिए software Install कर सकते है। softonic का blog भी है जिसमे आप software technology से related article पढ़ सकते है। ये site न केवल free software provide करती है बल्कि free apps और free games भी provide करती है। Softonic Q&A Form भी है जिसमे आप software से रिलेटेड सवाल पुछ सकते है।
3. Softpedia
Softpedia भी एक popular websites में से एक है जो आपको free softwere Install करने देती है। Install link के साथ आप software का details review भी देख सकते है जिससे पता लग जाता है कि softwere का advantages और disadvantages क्या है।
Softpedia को 2001 में launch किया गया था और आज ये 900,000 files को host करता है ये आपको malware vires free software Install करने की permission देता है। इसपर आपको Window, Mac, Linux, Android, web browser के लिए free software मिल जाता है। इसपर आपको PC games और mobile games भी मिल जायेंगे।
4. Ninite
Ninite के बारे में बहुत कम लोग जानते है लेकिन ये free software Install करने की top sites में से एक है। इसमें all software को list में add किया गया है। आप अपने हिसाब से जरुरत के programs और software को tic कर custom installer के साथ Install कर सकते है।
ये site आपकी security के लिए जानी जाती है।इसके लिए आपको malware ,junkware ,virus के लिए tension लेने की जरुरत नहीं है।आप एक ही installer से multiple software को Install कर install कर सकते है।
5. Cnet
Cnet site free software downlaod करने वाली top free websites में से एक है।
Cnet free software Installकरने के लिए सबसे biggest और largest internet directory में से एक है। इसपर 100,000+ Free software , apps और games मौजूद है। इस site पशर आपको window, mac, ios और android के लिए new released apps और software मिल जायेंगे।
6. Filehourse
Filehourse window plateform के लिए free software Install करने की best website है। ये mac के लिए भी free software provide करती है लेकिन इसपर ज्यादा software window computer के लिए ही है।
Website के Homepage पर ही software के all categry add की गयी है। जिसमे आप अपनी जरुरत के software को आसानी से खोज सकते है। इस site पर आपको via email software से related news, discount, deals की जानकारी भी मिल जाएंगी।
7 Filepuma
Filepuma भी free software Install करने के लिए best website है। इसका design बहुत ही clean है जो आपको किसी और websites पर नहीं मिलेगा। आप latest,p popular, top,new Trending Software को आसानी से पता कर सकते है। हर software को details के साथ functions and features के बारे में भी बताया गया है।
इसपर आपको updated program भी मिलेगा जिससे आप अपने system के software को update कर सकते है। Update Program का size बहुत कम है। और window plateform पर better काम करता है। इसके अलावा इसपर आपको latest tutorials, news sections भी मिल जाएंगे।
8. Majorgeeks
majorgeeks free software और shareware Install करने की another website है। इसमें homepage पर different categories add है। जिनसे आप software explore कर सकते है। और top read, latest Install file का पता लगा सकते है।
ये website high-rated program को host करती है। इसपर update installer भी मिलेगा जो आपके system को scan कर software के latest version का पता लगाकर update करती है। अगर आपके software से related कोई Question है तो आप majorgeeks form पर पूछ सकते है। forum पर 250,000 से ज्यादा registered member है।
9. Brothersoft
Brothersoft internet पर सबसे ज्यादा visit होने वाली sites में से एक है। ये popular और variety software Install करने के लिए जानी जाती है। इसपर से आप free software, driver, browser, mobile applications और video games Install कर सकते है।
10. Sourceforge
Sourceforge एक open-source software plateform है जिसपर 450,000 से ज्यादा project host है। इसका design clean और attractive theme है। ये प्रत्येक software को details,review,editor, rating के साथ provide करता है।
इसपर आपको हर type के free software मिल जायेंगे। बहुत से लोग develop और open-source software publish करने के लिए भी Sourceforge का इस्तेमाल करते है। अगर आप एक developer है तो आप इसका इस्तेमाल software coding के लिए कर सकते है।
Conclusion
ऊपर दी गयी websites लिस्ट में से आप अपने window, computer(desktop/laptop) ,PC और Mobile के लिए फ्री में software Installकर सकते है। कोइ सवाल और सुझाव हो तो आप हमें comment में लिख सकते है।
Tags:
Free window software