Top 10 blogger templates (seo optimized and mobile friendly)

Hello friend's आपका एक बार फिर स्वागत है इस ब्लॉगर में।दोस्तों आज मैं आपको दुनिया के Top 10 blogger templates seo optimized and mobile friendlyके बारे में बताने जा रहा हु।  

जैसा की आपको पता होगा की आजकल ज्यादा तर लोगो ने ब्लॉग्गिंग करना Start कर दिया है। और आपको ये भी पता होगा की Google एक कंपनी है,जो Blogging के लिए बहुत ही best मानी जाती है,क्युकि एक तो ये फ्री है। 
इसमें आपको किसी भी तरह का पैसा नहीं लगता, और दूसरी बात ये की इसको मैनेज  करना काफी आसान हो जाता है।
Blog ke liye 10 SEO Optimized & Mobile Friendly Blogger Templates

इसलिए ज्यादातर लोग Blogging करने के लिए Google Plateform पर ही आते है। लेकिन ऐसा नहीं है कि एक गूगल ही है जिसपर हम Blogging कर सकते है। इसके अलावा और कई प्लेटफॉर्म है जिसपर Blogging किया जा सकता है। 

जैसे - WordPress,Blogspot या कई और भी है,जिसपर हम Blogging कर सकते है। पर ये तो बात रही Blogging start करने की, अब हम आते है कि Blogging Start करने के बाद उस Blog को एक अच्छा सा Look कैसे दे? मेरा मतलब है कि अब हम उसको किस तरह से Design करे ताकि लोग उसको Visit  करे।


तो देखिये अपने Wapsite को एक अच्छा सा Look देने के लिए आपको एक अच्छा सा SEO Friendly+Mobile Friendly Templates की जरुरत पड़ेगी। जो को Users को काफी पसंद आये और साथ ही साथ गूगल को भी पसंद आये , ताकि आपके Wapsite की Ranking High हो सके।Latest ब्लॉगर फ्री Templates कैसे डाउनलोड करे।

हम इन्टरनेट पर अपने Wapsite के लिए एक अच्छा सा Templats हमेशा खोजते रहते है। जो को SEO फ्रेंडली के साथ साथ Mobile फ्रेंडली भी हो। इसलिए आज हम आपके लिए 10 ऐसे बेस्ट टेम्पलेटस लाये है, जो Mobile Friendly+SEO Friendly के साथ साथ Google Friendly भी है। और ये सारे Templates बिलकुल फ्री है। आपको कोई Pay करने की जरुरत नहीं है। 

Top 10 blogger templates seo optimized and mobile friendly


1-Palki 2 Responsive Template

Palki 2 एक बहुत ही अच्छा और सुन्दर Look देने वाला टेम्पलेट है। इसमें आपको एक Admin पैनल भी मिलता है, और इसको मैंने खुद Use किया हुआ है। मेरा यकीन मानिए ये बहुत ही Responsive टेम्पलेट है। और ये (Mobile+SEO) फ्रेंडली भी है।

Palki 2 Blogger Templates

  • 100% SEO Friendly
  • Easy Admin Panel
  • 100% Mobile Friendly
  • 100% Google Friendly
  • Social Share Button

2-Maggner blogger template

Maggner Premium Look देने वाला टेम्पलेट है। इसे आप WordPress के Ribbon थीम की तरह से  use कर पाएंगे। इस थीम में Left साइड में एक Header बैनर दिया गया है। वहां पर आप अपना Ads लगा सकते है। अगर आप अपने ब्लॉगर को WordPress की तरह से एक अच्छा लुक देना चाहते है तो मैं आपको Recomend करूँगा की आप इस थीम को use कीजिये।
  • SEO Friendly
  • Full Responsive
  • Features Post Option Widget
  • Recent Comment Widget
  • ADS Ready
  • Google Friendly

3-Sense Blogger template

Sense थीम भी एक बहुत ही अच्छा थीम है। इस थीम को Blogtipsntricks के द्वारा WordPress से बनाया गया है। sense Ads रेडी Template है।और ये मोबाइल optimize भी बहुत अच्छा से करता है। जिसकी वजह से आपकी site आपके मोबाइल में बहुत ही फास्ट Load होगी।

  • Fast Loading
  • Mobile Optimized
  • SEO Optimized
  • Adsense Friendly
  • Two Navigation Menu 
  • Clean & Responsive Layout

    4-Haster template 

    Haster को Blog के लिए Specialy बनाया गया है। इसका प्रीमियम थीम Review Style है। ये टेम्पलेट सभी टेम्पलेट से अलग है। यदी आपका ब्लॉग Tech या News से रिलेटेड है तो आपके लिए ये टेम्पलेट बेस्ट है। मै  भी यही template Use करता हु।
    Haster टेम्पलेट

    • Related Post
    • Ads Ready
    • Drop Down Menu
    • SEO Friendly Design
    • Magazine Style
    • Fully Responsive Template
    • Featured Post Option

    5-Soraribbon ब्लॉगर टेम्पलेट 

    Soraribbon ब्लॉगर Template एक ऐस Template है जो बिलकुल Primium है और साथ ही साथ stylish भी है। अगर आपको सिंपल और स्टाइलिश थीम चाहिए तो आप इसको Use कर सकते है। Gordon सभी टेम्पलेट से बिलकुल हटकर है। इसमें पहले से ही सोशल शेयरिंग बटन दिए गए है,जिसके द्वारा आप अपना कंटेंट कही पर शेयर कर सकते है।

    • 2 Columns Layout
    • Auto Read More Added
    • SEO Optimized 
    • Ads Ready

      6-Ideasmag टेम्प्लेट

      Ideasmag एक बहुत ही अच्छा और प्रीमियम Look देने वाला टेम्पलेट है। इस थीम को Blogtipsntricks में से Chandeep भाई ने डिजाईन किया है। इस थीम में custom in form दिया गया है। थीम बहुत ही Fast लोड होता है और लोड होने के साथ साथ ये SEO Optimized टेम्पलेट भी है। यह सभी Blogging के लिए Best है।

      • 4 Column Footer
      • 2 Column Footer
      • Fast Loading
      • SEO Optimized 
      • Adsense Ready
      • Related Post Widget

      7-SEO Rocket टेम्पलेट

      SEO Rocket Blogger Template एक Tech टेम्पलेट है। अगर आपकी Wapsite Technology से रिलेटेड है, तो ये टेम्पलेट आपके लिए बेस्ट है। इसमें Sidewhow का Widget भी दिया गया है। इसके जरिये आप अपने सारे Importent Article को अपने Visitore को Sideshow के रूप में दिखा सकते है।

      • Shideshow
      • Ads Ready 
      • Tabbed Widget Ready
      • Drop Down Menu
      • 3 Column Footer
      • Social Book mark Ready
      • Responsive
      • Post Thumbnail

      8-FlexZine टेम्पलेट

      ये टेम्पलेट्स मैने खुद use किया हुआ है। ये मेरे हिसाब से बहुत ही अच्छा theme है. जिसकी वजह से आपका पोस्ट बहुत ही अच्छा Look में दिखता है। इस टेम्पलेट में आपको लेफ्ट Side में Catogery का ऑप्शन मिलेगा और Right साइड में Sidebar दिखेगा। यह मोबाइल फ्रेंडली Optimize थीम है। इसको आप Use करके देख सकते है।

      • Primium Look 
      • Fast Loading
      • Mobile Friendly 
      • SEO Ready Template
      • Adsense Ready

      9-Minima Colored टेम्पलेट

      यदि आपका Wapsite न्यूज़ से रिलेटेड है तो आपके लिए Minima Coored ऑप्शन Best होगा। इसमें आपको Menu बार के नीचे Recent अपडेटस और Topic Highlight का ऑप्शन मिल जायेगा। यदि आपके पास News वाला Blog है तो आप इस थीम को बिलकुल Use कर सकते है।


      • Social Bookmark Ready
      • DropDown Menu
      • Email Subscription Button
      • Page Navigation
      • Post Thumbnail
      • Breadcrumbs Navigation
      • Footer Column Sidebar
      • Responsive & SEO Friendly

      10-News On Blogger Template 

      इस टेम्पलेट को आप अपने ब्लॉगर में लगाकर अपने ब्लॉगर को एक अच्छा सा Look दे सकते है। इसमें आपको बहुत सारे अच्छे अच्छे Option देखने को मिलेंगे। मेरे हिसाब से तो ये बहुत ही अच्छा Blogger Template है, क्युकि ये हाल ही में (9/09/2018) को ही बनाया गया है।

      • Fast Loading Speed 
      • WhatsApp Sharing
      • Full Width Post Layout 
      • Email Newsletter Widget
      • Colour Full social widget
      • SEO+ Mobile Friendly 
      • Responsive

      Conclusion

      इस Blog में मैंने आपको ये Best 10 टेम्पलेटस के बारे में बताया। जो आपको बिलकुल फ्री में  मिलेगा। इसको मैंने बहुत Research करके पोस्ट किया हुआ है। लेकिन यदि आपको इससे भी अच्छा कोई टेम्पलेटस मिल जाये तो आप वो भी Use का सकते है। इस Blogger से टेलटेड कोई दिक्कत हो तो आप हमें Comment कर सकते है

      Technicalroad- Tech Online Hindi Me

      नमस्‍कार दोस्‍तों मेरा नाम विवेक प्रसाद है। मैंने PG (Post Graduate) किया है। मेरी उम्र 25 साल है। मुझे ब्‍लॉगिंग बहुत पसंद है इसलिए मैं ब्‍लॉगिंग सिखता और दुसरो को भी सीखाता हू।

      Previous Post Next Post