SEO kya hai अगर आप इसके बारे में सोच रहे है तो मैं आपको बता दू की SEO का Full Form होता है (Search Engine Optimization). और नीचे में मैंने इसके बारे में पूरा Details में बताया है। Internet और digital marketing की दुनिया SEO पर depend करता है।
अन्य पोस्ट भी पढें-
SEO Kaise Kaam Karta hai
SEO Google Algorithm क्या है ये Google आपको कभी नहीं बताता है। लेकिन कुछ wapsite के हिसाब से चले तो wapsite और contact यदि optimize होता है तो हमारा Page Google के पहले page में show होने लगेगा।
Type Of SEO In Hindi
1.On-Page SEO
On Page SEO (search engine optimization) का ही एक भाग है। पोस्ट publish करने से पहले उसको लिखते या update करते वक़्त जिस SEO से Post को Optimize करते है उसे ON-Page SEO बोला जाता है। ON-Page SEO में यदि पोस्ट को बहुत ही अछे से Unique तरीके से लिखा जाये तो post को बहुत ही आसानी से first page में rank करा सकते है।
ON-Page SEO क्यू करते है? जब हम खूब पढ़ाई करते है तो exam के पहले दिन रात मेहनत कर exam देने के लिए जाते है। तो जो अच्छा एग्जाम देता है सबसे अच्छा रिजल्ट उसी का आता है। result ही output होता है और हमें पता चल जाता है कि किसने सबसे अच्छा पढ़ाई की है
ठीक उसी तरह हमें भले ही SEO के बारे में कुछ मालुम हो लेकिन Paractically seo apply करने के अगर हम week है तो फिर हमारे seo के Knowledge का कोई फायदा नहीं है।
ON-Page SEO कैसे काम करता है
- Title Tag Optimization
- Keyword selection
- Image Optimization
- Keyword density
- Meta Tag Optimization
- Internal Links
- SEO Friendly Permalink
- Use keyword In H2 & H3
- Post Description
2.Off-Page SEO
Off-Page SEO के बारे में बहुत से blogger जानना चाहते है। इसका सीधा connection wapsite के traffic से है क्युकि wapsite / blog पर यदि ट्रैफिक नहीं आता है तो वो किसी काम का नहीं है ये तो आप जानते ही है की हम सब अपने साइट से खूब सारा पैसा कमाना चाहते है और वो सब बिना traffic के संभव नहीं है।
wapsite पर traffic बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है search engine optimization करना।
- Guest Posting
- Blog Commenting
- Video submission
- Search engine submission
- PDF submission
- Question & Answer sites
- Blog submission
- Directory submission
- Infographic submission
Off-Page SEO करके अपने site की fast ranking कर सकते है। wapsite का backlink होता है तो हमारी site गूगल में जल्दी rank कर जाती है।
Tags:
seo