Mobile ki wifi speed kaise badhaye (How to increase wifi speed hindi)

Mobile ki wifi speed kaise badhaye? अगर आप slow internet speed, slow, Wi-Fi speed से परेशान है तो इस post में आपको इसका हल मिलने वाला है। यहाँ मैं wifi Router के internet स्पीड बढ़ाने के 10 आसान तरीके बता रहा हु जो आपके पुराने wifi के speed को 2x fast कर देगा।

सबसे पहले GPRS आया,उसके बाद 2G, फिर 3G, अभी 4G Internet का जमाना है। लेकिन अब हम 5G/6G के आने की बात कर रहे है। लेकिन इन सब के आने के बाद भी india में slow internet speed के चलते लोग परेसान रहते है।


How to increase wifi speed hindi

3G/4G Network होने पर भी उसमे Wi-FI router से उतनी speed नहीं मिल पाती जितनी असल में मिलनी चाहिए। Wi-Fi speed कैसे बढ़ाये ?

INTERNET Wi-Fi स्पीड को कैसे बढ़ाये- 10 आसान तरीके

Wi-Fi पर internet की स्पीड fast करने का आसान तरीका,Wi-Fi की Range कैसे बढ़ाये इसकी पूरी जानकारी हिंदी में,top 10 way to boost your Wi-Fi speed न android,Laptop & PC.

Wi-Fi को सही Location में रखे

Wi-Fi router की position का इसके internet speed पर बहुत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में इन बात का ध्यान रखे की आपका Wi-Fi router कहा रखा गया है ? क्या उस Location पर network उपलब्ध है ?

कई बार router नीचे रखने या उसके आमने सामने रखे होने पर Wi-Fi का signal आपके device तक नहीं पहुच पाता है।और slow Wi-Fi speed की problem होने लगती है।

ऐसे में इसका simple हल है कि आप Wi-Fi router को किसी उसी जगह पर रखे जहा से network connection में कोई दिक्कत नहीं आये। Hight ज्यादा होने और Wi-Fi को तगड़ा signal मिलेगा।

Wi-Fi router को ज्यादा दूर न रखे

हर Wi-Fi router की एक सीमा होती है। कोई router 30 मीटर तक की सीमा को cover करता है, तो कोई 100 मीटर तक की area में काम करता है।

इस बात का पता लगाएं की आपका Wi-Fi router कितनी दूर तक signal भेंज सकता है और जितना हो सके आप router को device के पास ही रखे। जितना करीब रखोगे उतना ही अच्छा speed मिलेगा।

Obstruction को हटाना

Wi-Fi की रुकावट को खत्म करे ताकि आपके device को signal लेने में कोइ दिक्कत न आये। Wi-Fi का सबसे बड़ा दुसमन है - Concrete & Metal

Strong signal के लिए जरुरी है कि आपका Wi-Fi और device में बिच में कोई metel या कोई समान न हो। Wi-Fi को बीच में लगाना अच्छा है, क्युकि दीवारों को भेदने में Wi-Fi का speed कम होता है। जिससे सिग्नल काम हो जाता है।

Wi-Fi को सही दिशा में रखे

Wi-Fi router 360 डिग्री दिशा की cover करता है।आप चाहे जिस दिशा में Wi-Fi router को रख सकते है। Wi-Fi सब दिशा में बराबर signal देता है।

इनको लेकर कोई confusion नहीं होना चाहिए। बस इतना ख्याल रखे की जिस दिशा में आपका device रखा है Wi-Fi से उस दिशा में कोई रुकावट नहीं होना चाहिए।

Wi-Fi channel बदले

Wi-Fi channels के जरिये brodcast होता है, जिसमे 1 से लेकर 10+ channel सामिल होता है। जब कभी भी आपको Wi-Fi  router signal में problem दिखे तो आप channel बदल सकते है।

इसके लिए आपके पास software होना चाहिए जिससे आप पता कर सको की कौन सा सिग्नल खाली है, और किस channel का network आपके डिवाइस के लिए अच्छा है।

Wi-Fi को कभी जमीन पर न रखे

Wi-Fi को कभी भी जमीन पर बिलकुल न रखे। इसका Wi-Fi router signal computer नहीं कर पाता है। कुछ expert का कहना है कि Wi-Fi को जमीन से 2 Feet ऊपर ही रखना चाहिए।

साथ ही Wi-Fi राऊटर को Cordless Phone, security  alarm, microwave oven,or automatic garage door openers , On TV etc. इससे signal आने में रुकावट आती है।

Wi-Fi Firmware Update करे

नया Wi-Fi router Firmware Update के साथ आता है लेकिन अगर आप पुराना Wi-Fi router इस्तेमाल कर रहे हो तो आप उसे Update कर ले, speed बढ़ जायेगी।

Update न करने की वजह से internet speed slow हो जाती है और साथ ही security problems भी होती है। इसलिए अपने Wi-Fi को Update रखना ही अच्छा है।

Wi-Fi strong password इस्तेमाल करे

कई बार user छोटा password या बिना password के Wi-Fi का इस्तेमाल करते है। इसकी वजह से कोई और भी आपके Wi-Fi से connect होकर Deta का Use करता है।

इससे बचने के लिए जरुरी है कि आप Strong Wi-Fi Password सेट करे ताकि आपके अलावा कोई और बिना permission के आपके Wi-Fi network का इस्तेमाल न कर सके।

Wi-Fi setting Reset करे।

कई बार ऐसा होता है कि हमें पता ही नहीं चलता है कि किस वजह से Wi-Fi की speed slow हो रही है और हमारे Wi-Fi  relocate,network broadcast change करने पर भी speed slow रहती है।

ऐसे में आप अपने Wi-Wi router को reset कर सकते है। Wi-Fi reset करने पर उसकी setrings new Wi-Fi जैसे हो जायेगी और वो पहले की तरह सही से काम करने लगेगा।

Wi-Fi Repeater का इस्तेमाल करे

अगर आपका Wi-Fi आपके room, office, home पर network range नहीं ले रहा है तो आप Wi-Fi repeaters, Wi-Fi Extender का use कर सकते है।

Repeater ही help से आपका Wi-Fi router पहले से ज्यादा area में network signal भेंज सकेगा। बड़े घर वाले लोगो के लिए ये सबसे best option है।

Conclusion

इन सभी tips & tricks को follow करके आप अपने Wi-Fi की speed boost कर सकते है। जब आपके Wi-Fi internet speed बढ़ेगी तो आपके mobile, leptop,desktop में भी internet fast चलेगा।
यदि कोई दिक्कत आता है तो आप हमें Comment Box में बता सकते है
Technicalroad- Tech Online Hindi Me

नमस्‍कार दोस्‍तों मेरा नाम विवेक प्रसाद है। मैंने PG (Post Graduate) किया है। मेरी उम्र 25 साल है। मुझे ब्‍लॉगिंग बहुत पसंद है इसलिए मैं ब्‍लॉगिंग सिखता और दुसरो को भी सीखाता हू।

Previous Post Next Post