Google Adsense Account Approved Kaise Karaye 2021-Google Adsence Account Approve कराने में सबसे ज्यादा problem नए blogger को होती है। वो अपनी wapsite और blog के लिए जब भी adsense के लिए apply करते है तो adsense reject हो जाता है।
अगर आपके साथ भी यही problem हो रही है तो इस post में बताये Google Adsense Account Approve करने के 7 Tips Follow करके Adsense apply करे, आपको easly google adsense का approvel मिल जायेगा।
अगर हम थोड़ा care करे तो adsense account approve कराना बहुत आसान है बस आपको गूगल adsense fast approve कराने के कुछ जरुरी tips को follow करना होगा। उसके बाद बहुत जल्दी आपका adsense account approve हो जायेगा।
आज मैं आपको adsense approve कराने की जो tips and tricks बता रहा हु उससे मैंने खुद अपने site पर adsense approve किया है।
आपको बहुत सारी tips या guidline follow करने की जरुरत नहीं है। मैं सिर्फ 7 Tips बताऊंगा आप बस इनको follow कर ले। आपका adsense account बहुत जल्दी approve हो जायेगा।
Ye Amazing tricks सच में काम करती है आप try करके देख सकते है। Google adsense approvel trick in hindi.
1. wapsite 1-2 सप्ताह पुराना हो
आपकी wapsite या blog 1-2 सप्ताह पुराना होना चाहिए। बहुत से लोग Domain और Hosting खरीदकर blog बनाते है और 1-2 दिन में ही adsense के लिए apply कर देते है।
आप ऐसा बिल्कुल न करे। wapsite 1-2 सप्ताह पुराना होने के बाद ही आप google adsense के लिए apply करे, जल्दी approvel मिल जायेगा।
2. आपकी उम्र 18+ होना चाहिए
अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो कभी भी adsense account के लिए apply नहीं करे ,क्युकि google 18 साल से कम उम्र के लोगो का application कभी accept नहीं करता है।
बहुत से लोगो का adsense approve हो जाता है लेकिन मैं कभी भी ये suggest नहीं करूँगा क्युकि इससे adsense reject होने का chance बहुत ज्यादा होता है।
3. कम से कम 20-25 Article हो
आपके blog पर कम से कम 15 से 20 article जरूर होना चाहिए। एक wapsite की तुलना में blog पर adsense approve कराने में ज्यादा problem होती है।
अगर आपके blog पर 15 से 20 article नहीं है तो आप बिलकुल भी google adsense के लिए apply न करे
4. Adsense Supported content हो
Google adsense guidline के अनुसार google pornography,adult, mature content वाली site पर adsense allow नहीं करता है।
इसलिए ऐसे topic पर content लिखे जिसको adsense support करता हो। जिस content पर google ads allow नहीं करता उसपर adsense के लिए apply करना बेकार है।
5. Copywrite content न हो
Google copywrite content पर adsense ad allow नहीं करता है तो अगर आपने कहि से किसी का content अपने wapsite में copy ,pest किया है तो आप adsense use नहीं कर सकते है।
अपनी site पर खुद से content लिखे और इतना बेहतर लिखे की जिसको देखते ही गूगल adsense आपके adsense को approve कर दे।
6 ये 4 जरुरी Page बना हो
आपकी wapsite पर Ablout Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer ये 4 page जरूर बना होना चाहिए। अगर आपकी wapsite पर ये 4 जरुरी Page नहीं बना है तो आपको Google adsense का approvel नहीं मिल सकता है।
इसलिए google adsense के लिए apply करने से पहले अपनी site पर ये 4 जरुरी page जरूर Creat कर ले ताकि adsense approvel होने में कोई दिक्कत न आयेग ।
7. wapsite पर traffic हो
wapsite traffic सबसे importel things में से एक है जिसे कई लोग follow नहीं करते है। और 0 traffic के साथ adsense के लिए apply कर देते है। finally उनका adsense account disapproved हो जाता है।
आप तभी adsense के लिए अप्लाई करे जब आपकी site पर थोड़ा ( 300-500/daily) traffic आने लगे। ये adsense के लिए require नहीं है लेकिन site पर traffic होगा तो adsense approve होने में आसानी होगी।
आप कभी भी paid traffic न ख़रीदे क्युकि google ये allow नहीं करता है। और अगर गूगल को पता चल गया कि आपने traffic buy किया है तो आपका adsense account lifetime के लिए desable हो सकता है।
Conslusion
अगर आप ये 7 adsense approvel tricks को step by step follow कर लेते है तो मई दावे के साथ कह सकता हु की आपका adsense account 100% approve होगा।
जिन लोगो को adsense apply करने के बाद काफी time तक google reply नहीं देता है, actually वो google guidline follow नहीं करते है। आप ऐसी गलती कभी न करे और थोड़ा time निकाल कर एक बार google adsense guidline read कर ले।
हमारे अन्य पोस्ट पढें-
Tags:
Adsense approval