Blogging se paise kamane ka top 3 sabse badhiya tarika-क्या आप जानते है कि Blogging से पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरीका कौन सा है? एक blogger किन किन तरीको से पैसा कमाता है? सबसे ज्यादा किस तरह से earning होती है? इन सबका जवाब इस post में है जहा मैं आपको blogging से पैसा कमाने के top 3 ways के बारे में बता रहा हु। (Top 3 ways to make money form blogging in hindi 2021)
आपने चुप चाप अपने room के एक कोने में बैठकर laptop/computer पर काम करने वाले blogger के बारे में तो सुना ही होगा। क्या आप जानते है कि कैसे वो अपने blog से ढेर सारे पैसे कमाते है।
अगर आपको सच में blogging में interest है तो आप भी उन famous blogger की तरह blogging से पैसा कमा सकते है। यहाँ मैं popular blogger के top 3 earning source के बारे में बता रहा हु।
Blogging se Paisa Kamane Ke 3 ways In Hindi
जितने भी blogger है उन सब के ये top earning source है। लगभग सभी blogger इन तरीकों से अपने blog पर earning करते है। how to earn money with blogging in 2021.
1. Affiliate Links
Affiliate links से blogger की सबसे ज्यादा earning होती है। इसमें blogger किसी company के product को अपने blog पर promote करता है और जब कोई customer उसकी site के through product बुय करता है तो blogger को उसका कुछ percent commission मिलता है।
ये बहुत ही आसान है लेकिन इसके लिए आपके blog पर traffic होना जरुरी है। जितने लोग आप पर बिस्वास करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी earning होगी।
2. Sponsored Content
इसमें paid content लिखकर earning की जाती है। मतलब blogger post पर अपने ही site पर लिखता है लेकिन उस sponsored links add करवाने वाला उसके लिए पैसा देता है। per post $10,$20,$50,$100 मिलता है।
जब आपका blog famous हो जाता है। और blog पर बहुत सारा traffic आने लगता है तो आपसे बहुत से company sponsored content के लिए contect करेगी।
3. Advertising
Advertisement blogging से पैसा कमाने के सबसे ज्यादा popular तरीका है। जिसमे blogger
publisher बन advertiser के ads को अपनी site को promote कर money earn कर सकते है।
Ad network में सबसे ज्यादा popular है Google Adsense.Mostly blogger का earning source यही होता है। जब कोई user आपके site पर आएगा और ads पर click करेगा तो आपकी earning होगी।
Conclusion
blogging से पैसा कमाने के ये वो 3 तरीके है जी ज्यादातर blogger use करते है। Ads display कर earning करना सबसे ज्यादा popular है। लेकिन affiliate program and paid content से इसमें ज्यादा फायदा है।
जहा Ad company par click $0.05 to $0.10 देती है वही affiliate links से आपको Par sell $50 to $100 मिल जाता है लेकिन फर्क इतना है कि ads पर click करने और affiliate में sell होने पर earning होती है।
Read More-