Free domain ka use kyu nahi karna chahiye

Free domain ka use kyu nahi karna chahiye-हर दिन बहुत से लोग New wapsite launch कर रहे है उसमे से अधिकतर लोग स्टूडेंट होते है या फिर ऐसे लोग जो अधिक धन कमाने के लिए blogging wapsite बनाना चाहते है।उसमे से कुछ Free Domain और free web hosting लेकर site बना लेते है। 

लेकिन बाद में उन्हें बहुत से दिक्कत होने लगता है। इस post में हम free domain name क्यू इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ,इसकी क्या वजह है के बारे में details में समझेंगे।

Free domain ka use kyu nahi karna chahiye

Free domain ka use kyu nahi karna chahiye

बहुत से webmasters के पास Domain name रजिस्टर करने और खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं वह गूगल में फ्री domain name और free hosting search करते रहते हैं

दुख की बात यह है कि free domain name  और free web hosting provide करने वाली बहुत सारी wapsite है अधिकतर free domain name  वाली site .com, .net, .org top level domain देने के बजाये .tk, .ooo, .cf, .ga, .gq  जैसे domain provide  करती हैं

Free domain 2 प्रकार के होते है। जहा एक में आपको कोई product खरीदना पड़ता है वही दूसरा बिना किसी commitetments के मिल जाता है। free domain use kau na kare ?

Godaddy जैसे बड़े कंपनी अपने product को बेचने के लिए free domain offer करती है। इसमें आपको product खरीदने पर top level domain free में मिल जाता है।

कई बार आप TLDs Domain को बहुत कम कीमत में खरीद सकते है लेकिन अगले साल domain renew में आपको ज्यादा पैसा देना पड़ता है। Godaddy अक्सर ऐसा करता है।

Free Domain without any commitment 

कुछ company बिना किसी commitment के free domain दे देती है लेकिन वो top level domain देने के वजाए .tk, .ml, .ga, .cf, .gq etc देती है।

इन दोनों type में से पहला वाला free domain में कोई problem नहीं है। और अगर आपको top level domain मिल जाता है तो कोई प्रॉब्लम3 नहीं है लेकिन .tk जैसे free domain का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसी free के लालच में आकर लोग सोचते है कि जब हमें free में सबकुछ मिल जाता है तो पैसा देने की क्या जरुरत है। लेकिन एक सच मैं आपको बता दू की ऐसा कोई site पता कीजिये जो free domain के साथ success हुआ हो। कोई नहीं मिलेगा ऐसा।

जरा सोचिए web server और domain name management register, registry, ICANN etc charge लगता है और office expenses, salary का भी cost लगता है तो कोई company आपको कैसे free में domain दे सकता है।

चलिये अब मै आपको free domain name इस्तेमाल ना करने का कारण बताता हूं, why not use free domain in hindi, फ्री डोमेन इस्तेमाल नहीं करने की वजह

फ्री डोमेन इस्तेमाल न करने की 5 बड़ा कारण

Free domain use करने का सिर्फ 1 ही फायदा है कि आपको पैसा देने की जरुरत नहीं होती है। लेकिन इसका नुक्सान बहुत है। ऐसे बहुत से कारन है जो clear करते है कि हमें free डोमेन name इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। free domaim इस्तेमाल करने के नुक्सान

1 Domain ownership: 

अक्सर आप कोई domain register करते है तो आप उस डोमेन के मालिक हो जाते है। आप उस domain को renew कर सकते है, कोई भी contact detsils बदल सकते हैं। Domain को कभी भी host कर सकते है। अपनी मर्जी से domain renww और transfer कर सकते है।

लेकिन जब आप किसी कंपनी से free domain register करते है तो आप technically domain के मालिक नही होंगे। इसका मतलब ये है कि company कभी भी आपसे domain वापस ले सकती है। किसी और को transfer कर सकती है या आपकी सहमति के बिना domain delete कर सकती है।

2 लोगो का आप पर भरोसा न होना: 

हर एक business man के लिए user trust बहुत ही important होता है। free domain name यानी की इससे लोगो का आप पर भरोसा नहीं होगा। ये आपके business के लिए अच्छा नहीं है।

बहुत कम लोग .OOO Domain पर विस्वास करते है वो इसके बजाये .com domain site पर जाना पसंद करेंगे। और यदि आपके Target visiters जानकार लोग है तो मतलब आपका business success नहीं होगा।

3 Free Domain का SEO पर प्रभाव: 

Search engine बहुत ही smart है। वो आसानी से पता लगा लेता है कि आप free domain name use कर रहे है। और अगर आप low level domain ( .OOO ) use करेंगे तो गूगल उससे ज्यादा top level domain ( .com, .net, .org ) को rank करेगा।

अगर आपका domaim contery level domain है जैसे की  .ml माली contery का domain जो free है। अगर आप .ml domain लेकर में site बनाओगे और उसपर Hindi content share करोगे रो सोचो वो कैसे rank होगा।

4 Free SubDomains: 

एक और तरीका है जो company use करती है और नए लोगो को बेवक़ूफ़ बनाती है नए लोगो को domains और sub-Domains में अंतर पता नहीं होता है।
और और Sab-Domain को ही मेन domain समझ लेते है।

हलाकि कुछ sabdomain wapsite अच्छा भी है जैसे गूगल की blogger.com service लेकिन सभी नहीं। बहुत सी wapaite sabdomains पर wapsite बनाने के name पर धोखा देती है।

5 Free Domain Real Cost: 

Free domain name के साथ wapsite बनाकर काम करना  मतलब किसी अनजान पर विस्वास करना वो भी बिना किसी registration के , जिसका कोई भरोसा नहीं है कि वो कब आपका साथ छोड़ दे। एक दिन इसकी कीमत चुकानी पड़ती है।

Conclusion

ये 5 बड़ी वजह है जो साबित करती है कि free domain name इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर आप ऑनलाइन wapsite बनाकर earning करना चाहते है या आप अपने साइट का future अच्छा करना चाहते है तो (1K-2K) तो लगा ही सकते हो।

अगर आपके पास इतना भी पैसा नहीं है तो आप कोई और काम करके पैसा बनाये और Paid domain name और Good web hosting खरीदकर website को चलाए ताकि future में कोई दिक्कत न हो।

इनको भी पढें-

Technicalroad- Tech Online Hindi Me

नमस्‍कार दोस्‍तों मेरा नाम विवेक प्रसाद है। मैंने PG (Post Graduate) किया है। मेरी उम्र 25 साल है। मुझे ब्‍लॉगिंग बहुत पसंद है इसलिए मैं ब्‍लॉगिंग सिखता और दुसरो को भी सीखाता हू।

Previous Post Next Post