Facebook login bhulne par kahi se bhi logout kaise kare

Facebook login bhulne par kahi se bhi logout kaise kare - मान लीजिए आप अपने दोस्त के यहाँ या फिर कही भी गए और वहां पर आपने अपना Facebook account  मोबाइल या किसी Laptop में Log In कर के चला रहे है। और जब आप वहां से चले गए तो आपको पता चला की आपने अपना फेसबुक अकाउंट Log Out किया ही नहीं। 
Facebook login bhulne par kahi se bhi logout kaise kare

जहा पर आपने log in करके छोड़ा है वह पर कोई भी बन्दा आपके ही अकाउंट से फेसबुक access कर सकता है। ऐसे हालात में अब आप क्या करंगे। (Facebook Login Bhulne Par Kahi Se Bhi Logout Kaise Kare)

अब आप सोच रहे होंगे की काश हम घर बैठे ही अपने अकाउंट को Log Out कर पाते। तो tension मत लीजिये इस वीडियो में मै इसी समस्या का हल लाया हूँ की चाहे आपने कही से भी फेसबुक log in किया हो। आप घर बैठे ही उसको log out कर सकते है।

Facebook Login Bhulne Par Ghar Baithe Logout Karne Ka Tarika

अगर आपने किसी cyber caffee या किसी दोस्त के फोन में, कंप्यूटर में, या किसी office में फेसबुक use किया है और log in करके भूल आये है। तो समझ लीजिए की ये भूल आपकी बहुत बड़ी भूल हो सकती है। लेकिन उस मुसीबत से बचने के लिए आज इस Post में मै आपको एक बहुत ही शानदार तरीका बता रहा हु जिससे आप अपने घर बैठे ही सभी log in फेसबुक को log out कर सकते है।

आप अपना फेसबुक किसी के फोन, कंप्यूटर, या ऑफिस में भूल गए हो तो ये आपके लिए बहुत बड़ा प्रॉब्लम बन सकता है। क्युकि कोई भी आपके फेसबुक का गलत इस्तेमाल कर सकता है,जिससे आप बड़ी मुसीबत में फस सकते है।

Read more posts-
चलिये भाई यदि आप गलती से भी Past में कही भी अपना फेसबुक log in भूल गए हो तो कोई बात नहीं। मै इस पोस्ट में एक ऐसा तरीका बता रहा हु जिसको आप Follow करके घर बैठे log in फेसबुक को Log Out कर सकते है।

फेसबुक लॉग आउट कैसे करे।

Log in फेसबुक को Log Out करना बहुत ही आसान है। आप   step by step हमारे तरीके को फॉलो कीजिये। तो चलिए अब जान लीजिए ये कैसे होता है।

Step 1:

  • सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को Open करे और main menu में जाये।
  • main menu में setting में security option पर क्लिक कीजिये
  • security पर क्लिक करने के बाद कुछ औरOption आएंगे उसमे आपको Where You'Are Log in के सामने Edit पर क्लिक करना है अब कुछ और ऑप्शन आएंगे। यहाँ आपको current session option मिलेगा साथ ही अप्पको location और Device Type के ऑप्शन भी मिल जायेंगे।
  • इसी पेज में आपको नीचे desktop और facebook for Android के option भी मिलेंगे।
  • आपको इन सभी ऑप्शन के सामने End Activity का Button दिख रहा होगा। ( यदि आप गलती से कही पर facebook से log out होना भूल गए) तो End Activity पर क्लिक कीजिये यदि आप सभी Device से फेसबुक Log out  करना चाहते हो तो ऊपर current session के सामने End all activity पर क्लिक कीजिये।
  • जैसे ही आप End All Activity पर क्लिक करेंगे। उसके तिरंत बाद ही आपका फेसबुक अकाउंट सभी जगह से log out हो जायेगा।

Conclusion

तो इस तरह से फेसबुक log इन को अपने घर बैठे log out कर सकते है। मई उम्मीद करता हु की log out करने में आपको कोई प्रॉब्लम नहीं हुआ होगा। लेकिन कोई दिक्कत आता है तो आप हमें Comment Box में लिखकर बता सकते है।
Technicalroad- Tech Online Hindi Me

नमस्‍कार दोस्‍तों मेरा नाम विवेक प्रसाद है। मैंने PG (Post Graduate) किया है। मेरी उम्र 25 साल है। मुझे ब्‍लॉगिंग बहुत पसंद है इसलिए मैं ब्‍लॉगिंग सिखता और दुसरो को भी सीखाता हू।

Previous Post Next Post